मुझे मेरा प्यार दे दे, तुझे आजमा लिया है

मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले द्वारा पार्श्वगायन के साथ 60 के दशक के मध्य में एक ओ पी नैयर की रचना- फिल्म हमसाया (1968) से
 50 और 60 के दशक में, उनमें से तीन- ओपी नैयर, आशा और रफी ने बड़ी संख्या में महान गीतों पर मंथन किया।


हमसाया में जॉय मुखर्जी और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिकाओं में थे।




मुझे मेरा प्यार दे दे, तुझे आजमा लिया है 
तेरी वफ़ा के आगे मैंने सर झुक लिया है 

तुझे पाके खो दिया था, तुझे खोके पा लिया है 
जहाँ खांक उड़ रह थी वही घर सजा लिया है 

तेरी याद मेरा मंदिर, तेरा प्यार मेरी पूजा 
तुझे मैंने इतना पूजा की खुद बना लिया है

#JoyMukherjee #SharmilaTagore

Comments

Popular posts from this blog

अमृता प्रीतम

चलो, एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों