हुए हैं तुम पे आशिक़ हम, भला मानो बुरा मानो

Mere Sanam (1965) was a film produced by G P Sippy - with great music by O P Nayyar. It was a formula film with predictable storyline, but the music and location ensured its success at the box office. Lyrics are by Majrooh Sultanpuri.





हुए हैं तुम पे आशिक़ हम, भला मानो बुरा मानो
ये चाहत अब ना होगी कम, भला मानो बुरा मानो
....

ये रूठी सी नज़र ये माथे की शिकन - २
लिबास-ए-रंग में ये बल खाता बदन
है प्यासा प्यार का ये सारा बाँकपन - २
हो हो हो प्यार क्या है जान-ए-तमन्ना अब तो पहचानो
हुए हैं तुम पे ...
....

अजी इक हम तो क्या, हो तुम ऐसे हसीन - २
फ़रिश्ता भी तुम्हे, अगर देखे कहीं
तो जन्नत भूल के बहक जाये यहीं - २
हो हो हो प्यार क्या है ...
हुए हैं तुम पे ...
....

तुम्ही को चुन लिया, नज़र की बात है - २
लिया ग़म आपका, जिगर की बात है
हो तुम फिर भी खफ़ा, असर की बात है - २
हो हो हो प्यार क्या है ...

Comments

Popular posts from this blog

अमृता प्रीतम

चलो, एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों