
गुमनाम हैं कोई - Gumnaam Hai Koi Lyrics from Gumnaam फिल्म / एल्बम : गुमनाम (1965) संगीत दिया है: जयकिशन दयाभाई पंचाल गीत के बोल: हसरत जयपुरी गायक: लता मंगेशकर गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई किसको खबर कौन हैं वह अनजान हैं कोई (2) गुमनाम हैं कोई.. किसको समजे हम अपना कल का नाम हैं एक सपना (2) आज अगर तुम जिन्दा हो तोह कल के लिए के लिए माला जपना गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई किसको खबर कौन हैं वह अनजान हैं कोई गुमनाम हैं कोई पल दो पल की मस्ती हैं बस दो दिन की बस्ती हैं (2) चैन यहाँ पर महंगा हैं और मौत यहाँ मौत यहाँ पर सस्ती हैं गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई किसको खबर कौन हैं वह अनजान हैं कोई गुमनाम हैं कोई कौन बला तूफ़ानी हैं मौत को खुद हैरानी हैं (2) आये सदा विरानो से जो पैदा हुवा पैदा हुवा वह पनि हैं गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई किसको खबर कौन हैं वह अनजान हैं कोई (2) गुमनाम हैं कोई...